नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने वाला ही 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है आज भारतीय रूपए में ? बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने वाले बहुत से लोग 1 बिटकॉइन बराबर कितने रुपए होते है इसके बारे में जानना चाहते है।
यदि आपको भी नही पता है भारतीय रुपया में 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है? तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बिटकॉइन की वर्तमान कीमत के बारे में आपको बताने वाला हु।
बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है?
बिटकॉइन क्या है? Bitcoin एक डिजिटल करेन्सी है जिसमे इन्वेस्ट करके आप लाखो रुपए कमा सकते है। आजकल बहुत सारे इन्वेस्टर बिटकॉइन में निवेश करके पैसे कमा रहे है। यह एक तरह की डिजिटल मुद्रा है जिसे आप हाथो से पकड़ नहीं सकते है। इसे सिर्फ आप ऑनलाइन ही खरीद और बेच सकते है क्योंकि यह वर्चुअल रूप में पाई जाती है।
यह बिल्कुल अन्य मुद्रा की तरह काम करता है जिसे आप किसी अन्य करेंसी की तरह खरीद सकते हैं जैसे Dollar, Rupee, Dinar आदि।
बिटकॉइन कौन से देश की मुद्रा है?
बिटकॉइन किसी भी देश की मुद्रा नही है हालांकि इस वर्चुअल करेंसी के फाउंडर जापान के एक नागरिक ने किया है जिनका नाम Satoshi Nakamoto है। यह मुद्रा एक decentralized currency है, मतलब इस Currency को किसी विशेष Authority, Government या बैंक द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है। यह एक तरह का ऑनलाइन Currency है जिसे सिर्फ Online ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है?
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि यह एक तरह का वर्चुअल करेंसी है। इसलिए इस मुद्रा की कीमत हमेशा बढ़ती कमती है। इस मुद्रा की कीमत इसकी खरीद कर निर्भर करती है। अर्थात जब इसकी Buying rate बढ़ती है तो इसकी कीमत भी बढ़ जाती है।
वर्तमान समय में 1 बिटकॉइन की कीमत जानने के लिए गूगल में सर्च करे 1 bitcoin to inr इसके बाद आपको बिटकॉइन का करेंट रेट स्क्रीन पर दिखाई दे देगा।
बिटकॉइन कैसे बनता है?
1 बिटकॉइन करोड़ों satoshi से मिलकर बनता है। बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट का नाम satoshi है और 1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) satoshi से मिलकर बनता है। जिस तरह Indian Currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते है l ठीक उसी तरह 10 करोड़ satoshi बराबर 1 बिटकॉइन होता है।
बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है?
बिटकॉइन को आप सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद कर इसमें निवेश कर सकते है। लेकिन इसे खरीदने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती है। बिटकॉइन खरीदने के लिए इंटरनेट पर कुछ पॉपुलर वेबसाइट उपलब्ध है जहा से आप बिटकॉइन की रीयल टाइम कीमत चेक कर सकते है और उसे खरीद भी सकते है। जैसे Wazirx, Unocoin, Zebpay
Bitcoin खरीदने और बेचने के लिए बेस्ट वेबसाइट
1. Unocoin
बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए यह बहुत पॉपुलर website है। यह वेबसाइट अपने यूजर को बिटकॉइन खरीदने के लिए अनेकों तरह की सुविधा प्रदान करती है।
- Zero % fees – बिटकॉइन खरीदने के लिए Unocoin अपने ग्राहकों से चार्ज नहीं लेता है।
- Simple Intergration – Unocoin के साथ आप आसानी से अपने business को integrate कर सकते हैं।
- 0% Volatility Risk – अगर Bitcoin की कीमत में कुछ उतार चड़ाव होती है तो आप Bitcoin रख सकते हैं या फिर उसे तुरंत बेच भी सकते हैं।
- No Chargebacks – अगर आप Unocoin का इस्तमाल कर रहे हों तो आपको कोई charge back नहीं देनी पड़ती है।
- यह Auto Sell Bitcoin की सुविधा प्रदान करता है।
- यह 2 step Authentication security प्रदान करता है।
2. ZebPay
बिटकॉइन खरीदने के लिए आप Zebpay वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है। zebpay से आप आसानी से bitcoin खरीद सकते हैं। Zebpay की नेटवर्क बहुत सारे vendors के साथ लिंक है।
- ZebPay से आप बिटकॉइन की खरीदारी कर सकते है।
- आप Amazon, Flipkart और MakeMyTrip की आप voucher खरीद सकते हैं जिसपर आपको 10% तक डिस्काउंट मिलता हैं।
- बिटकॉइन खरीदने के लिए यह आपको सबसे lowest price प्रदान कराता है।
बिटकॉइन के फायदे:
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप ऑनलाइन इंटरनेशनल खरीदारी के लिए कर सकते है।
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है।
- बिटकॉइन(bitcoin) को आप कम दाम में खरीद कर अधिक दाम में बेच कर मुनाफा कमा सकते है।
- बिटकॉइन(Bitcoin) का इस्तेमाल आप इन्वेस्मेंट के लिए कर सकते है।
- बिटकॉइन आपको अच्छा रिटर्न प्रदान करता है।
बिटकॉइन के नुकसान:
1. बिटकॉइन एक decentralized वर्चुअल currency है। इसलिए इसकी कीमत में काफी उतार चढ़ाव होते हैं इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना थोडा risky है।
2. अगर आपका बिटकॉइन account hack हो जाता है तो आप अपने सारे bitcoins खो देंगे और इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
3. कई जगहो पर बिटकॉइन मान्य नहीं है इसलिए आप ऐसे जगह बिटकॉइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
Bitcoin से जुड़े सवाल जावाब
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?
जी है, बिटकॉइन इंडिया में लीगल है.
भारत में क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें?
भारत में क्रिप्टो करेंसी Wazirx Platform के ज़रिए ख़रीद सकते हैं।
भारत में बिटकॉइन का भविष्य?
2022 में देखा जाए तो बिटकॉइन में बहुत सारे बड़े इन्वेस्टर इसमें निवेश कर रहे है।
बिटकॉइन के फाउंडर कौन है?
बिटकॉइन के फाउंडर जापान के सतोषी नाकामोतो हैं।
Conclusion:
आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया भारतीय बाजार में 1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है? आशा करता हु बिटकॉइन से जुड़ी यह जानकर आपको पसंद आई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
- दुनिया का सबसे सस्ता देश कौन सा है?
- दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
- संयुक्त राज्य अमेरिका में कितने राज्य है और उनके नाम क्या है?
- भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहां चली
- पूरे भारत में कितने रेलवे स्टेशन है?
- दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 2023 में
- भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है 2023 में
- भारत में हिंदू की जनसंख्या कितनी है 2023 में
- Bharat Me Kitne Dharm Hai
Leave a Reply