हेल्लो रीडर आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको असली और नकली दूध के पहचान करने के कुछ तरीको के बारे में बताने वाला हु। अगर आप भी जानना चाहते है असली दूध की पहचान कैसे करें तो आज की यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार होने वाली है।
अगर आप भी दूध का सेवन करते है तो आपको यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से नकली और असली दूध की पहचान कर सकेंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं दूध काफी पौष्टिक आहार है जिसका सेवन हर आयु वर्ग के लोग करते हैं। बाजार में स्वादिष्ट मिठाइयों को बनाने के लिए दूध का प्रयोग किया जाता है इसके अलावा और भी कई तरह के खाने वाले पदार्थ है जिसको बनाने के लिए दूध की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में दूध की बढ़ती मांगों को देखकर आजकल बाजार में नकली दूध भी बिकना शुरू हो गया है। दूध की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कुछ लोग दूध में मिलावट करने लगे है। ऐसे में यदि आपको पता हो जाए की ऐसे में आपको अवश्य जानना चाहिए Asli Doodh Ki Pehchan Kya Hai तो आप बाजार में मिलने वाले नकली दूध की पहचान आसानी से कर सकेंगे।
जैसा कि आप सभी भी जानते होंगे कि आज से पहले दूध में कुछ लोग पानी मिलाकर बेचा करते थे तो यह उतना ज्यादा हानिकारक नहीं हुआ करता था लेकिन आजकल कुछ लोग दूध में केमिकल जैसे हानिकारक पदार्थ मिलाने लगे हैं। ऐसे में यदि आप इन केमिकल्स युक्त दूध का सेवन करते हैं तो आपको लाभ की बजाए आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
यदि आप भी दूध का सेवन करते है तो आपको असली और नकली दूध के बीच अंतर पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं मिलावटी दूध की पहचान कैसे करें ?
असली दूध की पहचान कैसे करें –
मार्केट में मिलने वाले दूध की पहचान करना बहुत ही आसान है नीचे मैंने कुछ आपको तरीका बताया है जिसके मदद से आप असली दूध की पहचान आसानी से कर सकते हैं –
1. दूध में पानी की मिलावट चेक करने के लिए दूध की कुछ बूँद को किसी पत्थर या किसी चिकनी सतह पर गिराए। यदि दूध बहता हुआ सफेद धार का निशान बनाए तो यह असली दूध है।
2. चलिए अब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं कि कैसे आप असली दूध की पहचान करेंगे। सबसे पहले आपको एक टेस्ट ट्यूब लेना है और उसमें थोड़ा सा आपको दूध भर लेना है उसके बाद उस टेस्ट ट्यूब को जोर-जोर से हिलाना है जिससे कि दूध में झाग पैदा हो जाए। दूध में झाग पैदा होने के बाद यह झाग बहुत देर तक रहे तो इसका मतलब है दूध में केमिकल मिलाया गया है।
3. चलिए मैं अब आपको तीसरा तारिक बताता हु कैसे आप असली दूध की पहचान कर सकते है। यदि दूध असली हो तो वह बहुत समय के बाद भी अपना सफेद रंग नहीं बदलता है जबकि नकली दूध में कुछ समय के बाद ही पीलापन दिखाई देने लगता है।
4. शुद्ध दूध हाथों के बीच रगड़ने पर चिकना नहीं लगता है। मिलावटी दूध को रगड़ने पर डिटर्जेंट जैसी चिकनाहट महसूस होती है।
5. असली दूध को उबालने पर अपना रंग नहीं बदलता है जबकि यदि आप नकली दूध को उबलते हैं तो उसमें पीलापन पड़ जाता है।
6. यदि दूध पीने पार्ट्स बाद में थोड़ा कड़वा लग रहा है तो यह नकली दूध होता है।
7. असली दूध में कोई विशेष गंध नहीं होता है जबकि नकली दूध को सूंघने पर उसमें डिटर्जेंट या साबुन जैसे हल्की गंध आती है।
आखिरी शब्द:
दोस्तो यदि आप भी असली और नकली दूध की पहचान करना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में मैंने आपको असली और नकली दूध पहचान करने के 7 सबसे आसान तरीकों के बारे में बताया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि असली नकली दूध की पहचान कैसे करे? यदि आप नकली दूध से होने वाले नुकसान से बचना चाहते है तो आपको दूध देने वाले लोगो पर आँख बंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए।
आशा करता हूं इस पोस्ट से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आपको यह जानकारी असली दूध की पहचान कैसे करें जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग आसानी से मार्केट में बिकने वाले नकली दूध की पहचान कर सके।
Also Read:
Leave a Reply