Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai:- नमस्कार दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai यदि आप भी जानना चाहते है प्रधान मंत्री यानी की Modi ki Salary Kitni Hai तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान जायेंगे Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai.
किसी भी देश का प्रधान मंत्री के पास देश की पूरी बागडोर संभालने का अधिकार होता है। प्रधान मंत्री को देश का पावरफुल व्यक्ति माना जाता है। इसलिए बहुत से लोगो का मानना है की प्रधान मंत्री की सैलरी करोड़ों रुपए होती है। यदि आपका भी कुछ इस तरह का ख्याल है तो यह बिल्कुल गलत है। भारत के प्रधानमंत्री को किसी सामान्य सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी के बराबर सैलरी मिलती है।
भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री को मुख्य नेता माना गया है। देश के अधिकांश मामलों की जिम्मेदारी और पर्यवेक्षण प्रधानमंत्री के हाथों में होता है। वर्तमान समय 2023 में भारत के प्रधान मंत्री का नाम श्री नरेंद्र मोदी जी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व प्रसिद्ध नेता हैं। जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है।
आप में से बहुत से लोग जानना चाहते है Modi ki Salary Kitni Hai. नीचे आर्टिकल में मैंने प्रधान मंत्री की सैलरी अथवा उनके लाइफ स्टाइल के बारे में पूरी जानकारी बताई है।
Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai
जैसा की हम सब जानते है वर्तमान समय में हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिमाह 2 लाख रुपए वेतन है, जिसमें से उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपए वेतन मिलता है। इसके अलावा भत्ता 3000 रुपये और सांसद शुल्क 45,000 रुपये है। इसके साथ ही प्रतिदिन 2,000 रुपये की भत्ता आय होती है जो कि कुल मिलाकर देखा जाए तो 61,000 रुपये प्रति माह है। यह सब 1,60,000 लाख हो जाता है।
मजबूत अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के बावजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेतन दुनिया के अन्य प्रधानमंत्रियों की तुलना में बहुत कम है। आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु कि दिल्ली के सांसद की सैलरी मीडिया के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद विधायक की सैलरी 2.35 लाख है।
प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा दान करते हैं। जब वे गुजरात के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने 21 लाख रुपये उन्होंने गुजरात में बेटियों के नाम कर दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी की देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने जब कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।
रिटायरमेंट के बाद पीएम को मिलती हैं ये सुविधाएं
जब प्रधान मंत्री सेवानिवृत्त होता है या पद छोड़ता है, तो उसे रहने के लिए आवास दिया जाता है। पांच साल तक मुफ्त रेल यात्रा, एसपीजी कवरेज के साथ और भी प्रकार की सुविधाएं मिलती है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है –
- छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट (एग्जीक्यूटिव क्लास)
- रेल यात्रा पूरी तरह फ्री
- रहने के लिए आजीवन मुफ्त आवास
- नि:शुल्क चिकित्सा सहायता
- 5 साल तक ऑफिस का पूरा खर्च।
- एक साल तक SPG सुरक्षा।
- जिंदगी भर के लिए मुफ्त बिजली और पानी।
- पांच साल के बाद: एक पिओन, वायु और ट्रेन यात्रा खर्च के लिए सालाना 6,000 रुपए की मदद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है ?
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फिलहाल 2.23 अरब रुपये की संपत्ति है। पीएम मोदी की संपत्ति में पिछले साल लगभग 26 लाख का इजाफा हुआ है।
मोदी जी के पास लगभग 35,000 रुपये नकद हैं और डाकघर में 9 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी और 1 लाख 89,000 राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमाणपत्र (NSC) के रूप में हैं। पीएम मोदी के पास 1 लाख 73 हजार रुपये की सोने की चार अंगुठियां हैं।
इसके अलावा जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक जमीन खरीदी थी हालाकि बाद में उन्होंने वह जमीन दान में दे दी थी। अभी तक मोदी जी ने किसी भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं किया है।
भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है ?
भारत के राष्ट्रपति अपना वेतन संचित निधि से प्राप्त करते हैं। एक संयुक्त निधि एक प्रकार का सरकारी खाता है, जिसे संविधान के अनुच्छेद 266 (1) के तहत स्थापित किया गया है।
समस्त प्रकार के सरकारी व्ययों का भुगतान संचित निधियों के माध्यम से ही किया जाता है, इसके अतिरिक्त देश की राज्य सरकारों के पास अपनी स्वयं की संचित निधि होती है जिससे वे राज्य के सार्वजनिक ऋण का भुगतान करती हैं।
कटती है इतनी सैलरी
चाहे वह प्रधान मंत्री हों, राष्ट्रपति हों या सरकार से संबंधित संसद सदस्य हों, उनके वेतन का 30% काटा जाता है। कोरोना काल में हालात से निपटने के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और राजदूतों ने अपना वेतन कम करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी में अंतर
- राष्ट्रपति की सैलरी- 5,00,00 रुपये से लेकर 3,50,000 रुपये बेसिक
- उपराष्ट्रपति की सैलरी- 4,00,000 रुपये 2,80,000 रुपये बेसिक
- प्रधानमंत्री सैलरी- 2,00,000 रुपये 1,60,000 रुपये बेसिक
- राज्यपाल की सैलरी- 3,50,000 रुपये 2,45,000 रुपये बेसिक
- बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी सुप्रीम कोर्ट से भी कम होती है।
भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची
देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम जवाहरलाल नेहरु है जिनका कार्यकाल सबसे अधिक समय तक रहा था।
- जवाहर लाल नेहरू – 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964, 16 साल 286 दिन
- गुलजारी लाल नंदा – 27 मई 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन
- लाल बहादुर शास्त्री – 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966, 1 वर्ष 216 दिन
- गुलजारी लाल नंदा – 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 13 दिन
- इंदिरा गांधी – 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977, 11 साल 59 दिन
- मोरारजी देसाई – 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979, 2 साल 126 दिन
- चरण सिंह – 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980, 170 दिन
- इंदिरा गांधी – 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984, 4 साल 291 दिन
- राजीव गांधी – 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 , 5 साल 32 दिन
- विश्वनाथ प्रताप सिंह – 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990, 343 दिन
- चंद्रशेखर – 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991, 223 दिन
- पी. वी. नरसिम्हा राव – 21 जून 1991 से 16 मई 1996, 4 साल 330 दिन
- अटल बिहारी वाजपेयी – 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 16 दिन
- एच. डी. देव गौड़ा – 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997, 324 दिन
- इंदर कुमार गुजराल – 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 , 332 दिन
- अटल बिहारी वाजपेयी – 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004, 6 साल 64 दिन
- मनमोहन सिंह – 22 मई 2004 से 26 मई 2014, 10 साल, 2 दिन
- नरेंद्र मोदी – 26 मई 2014 से अब तक
FAQ: Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai
प्रधानमंत्री का 1 महीने का वेतन कितना होता है?
भारत के प्रधानमंत्री का 1 महीने का बेसिक वेतन 1 लाख 60 हजार रुपये है तथा वार्षिक आय 19.92 लाख है।
भारत में सबसे ज्यादा वेतन किसका है?
देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
राष्ट्रपति से बड़ा कौन होता है?
भारत के संविधान में राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है साथ ही राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है देश में इनसे बड़ा कोई नहीं होता है।
नरेंद्र मोदी के पास कितना पैसा है?
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2,23,82,504 रुपये की संपत्ति है।
आखिरी शब्द:
दोस्तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप जान चुके होंगे Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hai. अगर इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरूर करे।
Also Read:
Leave a Reply